Advertisement

KANYA SUMANGLA YOJNA ONLINE FORM

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना परिचय आवश्यकता

भारत का सामाजिक तानाबाना स्वयं में जटिल और संवेदी है। सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक और पारिवारिक परिस्थितियां महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनादिकाल से भेदभाव पूर्ण रही है। समाज में प्रचलित कुरीतियां एवं भेद-भाव जैसेः कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच जैसी प्रतिकूलताओं के कारण प्रायः बालिकायें/महिलायें अपने जीवन, संरक्षण, स्वास्थ एवं शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती हैं। इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर निरन्तर प्रयास भी किये जा रहे हैं। इस परिवेश के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के रूप में नई पहल की जा रही है जो अत्यन्त आवश्यक है। राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ विकास हेतु नये अवसर प्रदान करने के लिए यह योजना प्रारम्भ की जा रही है। इसके फलस्वरूप जहाँ एकतरफ कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल-विवाह जैसी कुरीतियों के रोकथाम के प्रयासों को बल मिलेगा वहीं दूसरी ओर बालिकाओं को उच्च शिक्षा रोजगार के अवसरों की ओर बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। महिला सशक्तिकरण वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन के स्तर

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 6 श्रेणियों में निम्नवत् लागू की जायेगी:-

प्रथम श्रेणी

नवजात बालिकाओं जिनका जन्म 01/04/2019 या उसके पश्चात् हुआ हो, को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।

द्वितीय श्रेणी

वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिनका एक वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उनका जन्म 01/04/2018 से पूर्व हुआ हो, को रू0 1000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।

तृतीय श्रेणी

वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो , को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।

चतुर्थ श्रेणी

वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो , को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।

पंचम श्रेणी

वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो , को रू0 3000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।

षष्टम् श्रेणी

वह सभी बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो , को रू0 5000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।

 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता की अहर्ताएं

 

1

लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर पहचान पत्र/विद्युत/टेलीफोन का बिल मान्य होगा।

2

लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रु0-3.00 लाख हो।

3

किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।

4

परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों।

5

किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा।

6

यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होंगी।

 

यूपी कन्या योजना आवेदन लिए जरूरी कागजात

  • राशन कार्ड (जिसमें बालिका का नाम दर्ज हो)
  • आधार कार्ड (माता-पिता अभिभावक का यदि उपलब्ध हो तो बालिका का) PAN कार्ड Voter ID Driving Licence Passport बैंक पासबुक
  • परिवार की वार्षिक आय के संबंध मे स्व-सत्यापन। (Self Certified Income Certificate )
  • बालिका का नवीनतम फोटो। (Child’s Photo)
  • बैंक पासबुक
  • गोद लेने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदनरजिस्ट्रेशन फॉर्म  2020 (UP Kanya Sumangala Apply Online)

APPLY ONLINE

CLICK HERE

LOGIN

CLICK HERE

OFFICIAL WEBSITE

CLICK HERE

ख़ुशी की बात है के कन्या सुमंगला योजना के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण स्वीकार किये जा रहे हैं |अभी आवेदन करने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें  (Find out How to Apply Online for Kanya Sumangla Yojana)

  • अब आपको ‘Quick Links’  सेक्शन में जाकर ‘Citizen Services Portal’ ऑप्शन में “Apply Here” पर क्लिक करना है।
    • अब नया पेज खुलेगा जिसमे आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा | नीचे स्क्रॉल कर के मैं सहमत हूँ ऑप्शन पर क्लिक करके “जारी रखें” बटन पर क्लिक करें

    • अब नए पेज में आवेदक को कुछ जानकारी देनी होगी और अंत में ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन करना होगा

    • सही ओटीपी डालने के बाद आवेदक पंजीकरण हो जायेगा और आपको एक यूजर आईडी मिलेगी | पासवर्ड वही रहेगा जो अपने चुना होगा

    • आप आपको यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा

    • लॉगिन करने के बाद आप कन्या सुमंगला योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म देख पाएंगे

    • सारी जानकारी सही से भरें और मांगे गए सारे दस्तावेज अपलोड कर दें | अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें |
  • ऐसा करने पर आपका कन्या सुमंगला ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा |